समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर शहर में शुक्रवार को वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत भाकपा (माले) एवं इंसाफ मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रतिरोध मार्च निकाला।
आक्रोशपूर्ण प्रतिरोध मार्च के बाद समस्तीपुर शहर के स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक स्थल पर एक प्रतिरोध सभा भी आयोजित की गई। सभा को भाकपा माले के जिला सचिव प्रो.उमेश प्रसाद एवं इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष मो.खुर्शीद खैर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बिल मुस्लिम समाज और देश हित में नहीं है।
वक्ताओं ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ पूरे बिहार में शुरू किया गया आन्दोलन जारी रहेगा।